वार्षिक राशिफल (कर्क राशि)

yearly_rashifal

इस वर्ष 22 अप्रैल को गुरू मेष राशि में दशम भाव में 17 जनवरी को शनि कुम्भ राशि में अष्टम भाव में और 22 नवम्बर को राहु मीन राशि में नवम भाव में प्रवेश करेंगे। वक्री मंगल 13 जनवरी को मार्गी हो जाएंगे और पूरे वर्ष सरल गति से गोचर करेंगे। 4 अगस्त से 18 अगस्त तक शुक्र अस्त रहेंगे।

कार्य व्यवसाय़

कार्य व्यवसाय की दृष्टि से यह वर्ष मिला-जुला रहेगा। व्यापार में सफलता प्राप्ति के लिए आपको लगातार प्रयास करना पड़ेगा। अष्टमस्थ शनि के प्रभाव से कुछ प्रतिद्वन्दिओं द्वारा आपके कार्यों में रूकावटें डाली जा सकती हैं परन्तु सामान्य काम काज पर उसका कोर्इ प्रभाव नहीं पड़ेगा। 22 अप्रैल के बाद वरिष्ठ लोगों याउच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में पदोन्नति होगी। भूमि से सम्बन्धित कार्योंमॆं लाभ प्राप्त होगा। स्वतन्त्र व्यवसाय में अच्छा लाभ प्राप्त होगा।

धन सम्पत्ति

आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष सामान्य फलदायक रहेगा। धनागम तो होगा परन्तु अधिक खर्च होने के कारण बचत नहीं कर पाएंगे। धन के अपव्यय से बचें। 22 अप्रैल के बाद दि्वतीय एवं चतुर्थ स्थान पर गुरू ग्रह की दृष्टि प्रभाव से भूमि, भवन, वाहन के साथ साथ रत्न आभूषण इत्यादि के क्रय की योजना बनेगी। परिवार में मांगलिक कार्यों पर धन का व्यय होगा। यदि कोइ बडा निवेश करना चाहते हैं तो कुछ समय के लिए ऐसी योजनाओं को स्थगित रखें।यदि संपत्ति पर कोर्इ बाद विवाद चल रहा हो तो फैसला आपके लिए अधिक अनुकूल प्रतीत नहीं होता।

परिवार एवं समाज

पारिवारिक दृष्टि से यह वर्ष सामान्य रहेगा। वर्षारम्भ में चतुर्थ स्थान पर राहु केतु के प्रभाव से परिवार में किसी के साथ आपका वैचारिक मतभेद हो सकता है परन्तुअपनी सूझ-बूझ वआत्मविश्वास से उसे भी आप अनुकूल बना लोगे। तृतीय स्थान पर गुरू ग्रह की दृष्टि प्रवाभ से आपको समाजिक पद व प्रतिष्ठा की प्राप्ती होगी। 22 अप्रैल के बाद पारिवारिक रूप से समय अनुकूल होने लगेगा तथा बड़े सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा जिससे आपको मानसिक प्रसन्नता प्राप्त होगी और परिवार के प्रति आपका आकर्षण बढे़गा। पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आपके ससुराल पक्ष से मनमुटाव होने की सम्भावना है अतः सावधानी बरतें।

संतान

संतान की दृष्टि से वर्ष का प्रारम्भ बहुत अनुकूल रहेगा। पंचम स्थान पर शनि एवं गुरु के संयुक्त दृष्टि प्रभाव से नवविवाहित व्यक्तियों को संतान रत्न की प्राप्ति होगी। आपके बच्चे आगे बढ़ेंगे और हर अवसर का समुचित लाभ उठायेंगे। उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु अच्छे संस्थान में प्रवेश हो जाएगा। आपके बच्चे नौकरी में उन्नति करेंगे। यदि आपकीसन्तान विवाह योग्य है तो विवाह निश्चित है।दूसरे बच्चे के लिए भी समय अनुकूल है।

स्वास्थ्य

अष्टम स्थान का शनि अचानक ही स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। अतः स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के प्रति ध्यान देना आवश्यक होगा। खाने-पीने की वस्तुओं में सावधानी बरतें। वर्ष के प्रारम्भ में नवमस्थ गुरु की पंचम दृष्टि लग्न पर होने से स्वास्थ्य में अधिक गिरावट नहीं आयेगी परन्तु छोटी-मोटी समस्याओं, चिन्ताओं व बेचैनी से कार्य क्षमता प्रभावित होगी। कभी कभी स्वास्थ्य रहतॆ हुए भी कमजारी जैसा अनुभव होता रहेगा। ऐसी स्थिति में शारीरिक दुर्बलता व मानसिक तनाव को कम करने के लिए योग व व्यायाम का सहारा लें।नित्य प्रति मन्त्र जाप करें, सूर्य को जल दें तथा प्रातःकालीन शुद्ध हवा में प्राणायाम करके मानसिक तनाव से मुक्ति पायें।

करियर एवं प्रतियोगी परीक्षा

विद्यार्थियों के लिए वर्ष का प्रारम्भ अत्यधिक अनुकूल है। पंचम स्थान पर शनि एवं गुरू की संयुक्त दृष्टि प्रभाव से विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा योग बना रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करेंगे। उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए अच्छे संस्थान में प्रवेश मिल सकता है। 22 अप्रैल के बाद षष्ठ स्थान पर गुरू ग्रह की दृष्टि प्रभाव से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले व्यक्तियों को सफलता प्राप्त होगी। इस वर्ष आपको रोजगार प्राप्ति के योग भी बने हुए हैं।

यात्रा

वर्ष के प्रारंभ में तृतीय स्थान पर गुरू की दृष्टि प्रभाव से आपकी छोटीयात्राएं होती रहेंगी। नवमस्थ गुरू के प्रभाव से लम्बी यात्राओं का भी योग है। इन यात्राओं से भाग्योन्नति होगी। यात्रा के दौरान आपकी किसी के साथ मित्रता होगी। नौकरी मेंस्थानान्तरण होगा। यात्रा करते समय या वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। वाहन दुर्घटना या यात्रा के अंतराल आपका धन चोरी हो सकता है।

धर्म कार्य एवं ग्रह शान्ति

वर्षारम्भ में नवमस्थ गुरू के कारण आप कोर्इ विशेष पूजा-पाठ यज्ञ, अनुष्ठान संपन्न करेंगे। जिससे परमात्मा के प्रति आत्म समर्पण का भाव उत्पन्न होगा। 11 नवम्बर के बाद तन्त्र यन्त्र मन्त्र इत्यादि गुप्त विद्याओं के प्रति आपका मन आकर्षित होगा। • प्रत्येक मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। • शनिवार के दिन काली वस्तु का दान करें एवं गरीबों को लोहे का तवा दान करें। • अपने घर में लड्डु गोपाल की मूर्ति रखें एवं प्रतिदिन विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।

और अधिक जानकारी के लिये आज ही हमारे ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें और पाएँ १०% की छूट

कर्क राशि के सामान्य गुण

भौतिक लक्षण कर्क राशि

छोटा कद, बौनापन, शरीर का ऊपरी भाग बड़ा, बचपन में दुबला शरीर, सुदृढ पुरुषत्व, गोल चेहरा, चेहरे पर भय की छाया, पीला-फीका रंग, भूरे बाल, लहराई सी चाल, चौड़े दांत, चौड़े कंघे, सीधे नहीं चलते हैं।

अन्य गुण :

कल्पनाशक्ति उत्तम, नकल उतारने में महारत, कई अभिनेता और नकलची इस राशि के होते हैं। नये विचारों को शीघ्र अपना लेते हैं, नये वातावरण में शीष्र ढल जाते हैं। परिश्रम द्वारा धन संचय करते हैं। परिवर्तनशील प्रकृति के कार्य कर सकते हैं। व्यापार विशेषकर खान-पान के कार्य में निपुण होते हैं। अच्छे नेता, वक्ता, लेखक, सलाहकार होते है। क्रोधी और धैर्यहीन होते हैं। मूड बदलता रहता है। भरोसेमंद नहीं होते। बातूनी, आत्मनिर्भर, ईमानदार और न झुकने वाले होते हैं। न्यायप्रिय होते हैं। स्मरणशक्ति उत्तम रहती है। अच्छे मेहमानवाज होते हैं। विद्वानों के प्रिय होते हैं। परिवार और संतान में आसक्त रहते हैं। आदर्श जीवन साथी साबित होते हैं। प्रायः महिलाओं के चक्कर में रहते हैं। बेचैन और भटकते रहते हैं।

संभाव्य रोग कर्क राशि :

फेफड़ों का संक्रमण, खांसी, यक्ष्मा, अजीर्ण, अफरा, स्नायविक दुर्बलता, पीलिया आदि। 21 से 36 वर्ष की आयु का समय सौभाग्यशाली होता है। 37 से 52 वर्ष में आर्थिक कठिनाइयां और शत्रुओं से कष्ट होते हैं। 52 से 69 वर्ष का समय अति उत्तम रहता है। अशुभ वर्ष 5, 25, 40, 48 और 62 ।

जलीय खेत जहां धान पैदा होता है। कुएं, तालाब, नदी के किनारे जहां पौधों की अधिकता होती है, आदि स्थानों की स्थायी है। चलने में तेज, धन का शौकीन, शुभ राशि, मिलनसार प्रकृति, निःस्वार्थ, दूसरों के लिए बलिदान देने वाला जातक होता है। स्त्री राशि है।

कर्क राशि के उपयुक्त व्यवसाय

मेडिकल साइंस, होटल, बेकरी, पशुपालन, चाय, कॉफी

कर्क राशि की मित्र राशि

मेष, सिंह, धनु, मीन, वृश्चिक

कर्क राशि का तत्व

पानी

कर्क राशि का संबद्ध चक्र

अजन

100% Secure Payment

100% Secure

100% Secure Payment (https)

High Quality Product

High Quality

100% Genuine Products & Services

Help / Support

Help/Support

Trust

Trust of 36 years

Trusted by million of users in past 36 years