मासिक राशिफल (मीन राशि)

monthly_rashifal

स्वास्थ्य:

इस माह के दौरान आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। पाचन तंत्र, वायु रोग और पुरानी बीमारियों में गड़बड़ी न होने से आपको काफी राहत का अनुभव होगा। इस माह अवधि में आपको अपने स्वास्थ्य की सामान्य देखभाल रखनी होगी। रोगों के शांत रखने से आपको राहत का अनुभव होगा। अपनी स्वास्थ्य अनुकूलता को बनाए रखने के लिए आपको पोषक तत्वों का सेवन करना होगा। माह अवधि में आपकी उत्पादक जीवन शक्ति बढ़ रही हैं। माह अवधि में आपका मन भी स्वस्थ रहेगा। गले में सामान्य खराश का ईलाज आपको कराना पड़ सकता हैं। अन्य रोगों के शांत रहने के योग बन रहे है।

धन-सम्पत्ति:

आर्थिक रुप से ग्रह एवं सितारों का योग अनुकूल बन रहा हैं। इस माह में बन रही परिस्थितियां आपके लाभों को सुनिश्चित कर रही हैं। विदेश स्थानों से वाणिज्यिक संबंध आपको अंतरराज्यीय स्तर पर आपको समृद्ध और काफी लाभ देकर जायेंगे। माह अवधि में आपके द्वारा बनाई गई योजनाओं और संचालन का लाभ आपको प्राप्त होगा। नये उद्यम शुरु करने की कोई योजना हो तो आप ऐसी योजनाओं को आगे बढ़ा सकते हैं। ऐसी योजनाओं के लिए समय की शुभता बनी हुई हैं। माहौल सौहार्दपूर्ण बना हुआ हैं। किसी बैंक या वित्तीय संस्थान के पास लंबित ऋण का प्रस्ताव पास कराने के प्रयासों में सफलता मिलेगी। इसके अतिरिक्त आपको यह भी ध्यान रखना होता कि महिलाओं के साथ व्यापार या व्यावसायिक आपके लिए अत्यंत लाभप्रद रहेगा।

कार्य व्यवसाय:

व्यावसायिक संभावनाओं के लिए इस माह के सितारों की स्थिति बहुत अनुकूल नहीं बन रही हैं। लाभ प्राप्ति की सभी संभावनाओं से सफलता प्राप्त करना आपके लिए बहुत कठिन कार्य हो सकता हैं। फिर भी आपको इसके लिए प्रयासरत रहना चाहिए। दक्षिण दिशा में यात्रा करने के परिणाम आपके लिए कुछ लाभप्रद हो सकते हैं। समय की प्रतिकूलता आपको उम्मीद के अनुसार लाभ प्राप्त नहीं होने देगी। संपर्क भी आपको किसी प्रकार से सहयोग नहीं कर पायेंगे। अतः इस अवधि में अपने कौशल और संसाधनों पर निभर्रता इस समय में अच्छा विचार हो सकती हैं। कठिन परिस्थितियों से निपटने में आपको काफी सावधान रहना होगा।

करियर एवं प्रतियोगी परीक्षा:

शैक्षिक गतिविधियों के संदर्भ से यह माह आपके लिए एक उत्कृष्ट माह बना हुआ हैं क्योंकि इस माह के सितारों की स्थिति आपको शुभफल प्रदान करेंगी। ललित कला के छात्रों के लिए यह माह एक यादगार माह साबित होगा। नृत्य, नाटक, संगीत, चित्रकला, मूर्तिकला और अन्य कला के छात्र माह अवधि की शुभता से प्रेरित हो, रचनात्मक प्रयासों के द्वारा अपने कौशल का जादू दिखाने में सफल रहेंगे। यह वर्ग अच्छे स्कोर के साथ उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर सकता हैं। इस समय में आपका मानसिक दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ हैं। ऐसे में विषयों को सीखने की गति सरल और तीव्र रहेंगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले वर्ग के लिए सफलता की संभावनाएं उत्कृष्ट बनी हुई हैं, बशर्ते कि आप सामान्य प्रयास भी करते रहें।

यात्रा

इस माह के सितारों की स्थिति लाभ प्राप्ति के पक्ष से बहुत अनुकूल नहीं बनी हुई है। माह अवधि में आप नौकरी या व्यापार के कार्यों के लिए की जाने वाली यात्राओं से लाभ की संभावनाएं बन रही है। यहां तक की व्यापारिक क्षेत्र से छोटे से लाभ को प्राप्त करने के लिए भी आपको अत्यधिक प्रयास करने होंगे। इस अवधि में यात्राओं के दौरान आपको सावधान और सतर्क रहना होगा। यात्रा की सबसे अनुकूल दिशा पश्चिम दिशा है। स्थिति की प्रतिकूलता को कम करने के लिए आप इस दिशा में यात्रा कर सकते है। वरना आपकी यात्राएं विफल हो सकती है। विदेश यात्राओं भी अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल नहीं हो पायेंगी। उपक्रम विस्तार के लिए यात्राएं करना आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है।

परिवार एवं समाज

यह माह आपके पारिवारिक मामलों के लिए लाभकारी रहेगा। वैवाहिक सुख में तथा जीवनसाथी के प्रेम में किसी प्रकार की कमी का संकेत नहीं है। घरेलू जीवन में आपको बहुत प्रसन्नता प्राप्त होगी। पारिवारिक वातावरण सुख सौहार्द व तालमेल वाला होगा तथा बच्चों का आचरण भी अनुकूल रहेगा। आपको उनकी पढ़ार्इ व अन्य नेतृत्व क्षमताओं इत्यादि के बारे में चिन्ता नहीं रहेगी। इससे परिवारीजनों को खुशी प्राप्त होगी। आर्थिक रूप से यह माह उत्तम रहेगा।

संतान

उत्तम ग्रह गोचर के प्रभाव से आपके बच्चे पढ़ार्इ व अन्य गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। अभिभावकों को चाहिए कि ललितकला, संगीत, नाटक, नृत्य, पेटिंग तथा मूर्तिकला जैसे रचनात्मक कार्यों में रुचि रखने वाले बच्चों को निरन्तर प्रोत्साहित करते रहें, ताकि वे और अधिक अच्छा प्रदर्शन कर सकें। अधिकतर बच्चे प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने हेतु अपने कौशल को बढ़ा सकेंगे। साहसिक कार्यों में और अधिक सफलता प्राप्त होगी। चोट की सम्भावना है इसलिए सावधानी बरतें।

और अधिक जानकारी के लिये आज ही हमारे ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें और पाएँ १०% की छूट

मीन राशि के सामान्य गुण

भौतिक लक्षण मीन राशि

नाटा और मोटा शरीर, हाथ-पांव काफी छोटे होते हैं। केश मुलायम, गोरा रंग, चेहरा कांतियुक्त होता है। सुंदर और आकर्षक, आखें बड़ी-बड़ी, मजबूत गोलाकार कंघे, थोडी में गड्ढा होता है।

अन्य गुण धर्म :

आकृति अप्रभावशाली होती है, बेचैन रहते हैं, कल्पनाशील और रोमांटिक होते हैं। ईमानदार और मानवीय, कभी शांत तो कभी क्रोधी, अन्यों की राय से प्रभावित रहते हैं, आत्म विश्वास में कमी होती है। अत्यधिक सहानुभूतिपूर्ण, क्षमाशील, दयालु और भरोसेमंद होते हैं। स्वयं की योग्यता को पहचानते हैं जिसकी वजह से प्रगति में बाधा रहती है। परंपरावादी, अत्यधिक अंधविश्वासी, अकेले रहने वाले, ईश्वरभक्त, पक्के धार्मिक कर्मकांडी होते हैं। जंतुओं के कष्ट को भी नहीं देख सकते हैं और सहायता प्रदान करते हैं। महत्वाकांक्षाओं की कमी रहती है, भौतिक जगत में प्रगति धीमी रहती है। दो व्यवसाय साथ-साथ हो सकते हैं, नये कार्य में भी शीघ्र दक्ष हो जाते हैं। अच्छे कर्मचारी साबित होते हैं। द्रव पदार्थों के व्यापार में सफल होते हैं आयात-निर्यात में लाभ होता है। उदर रोग, घुटनों और पैरों की चोट संभाव्य होती हैं।

घरेलू एवं व्यावसायिक जीवन आनंदमय होता है। जीवनसाथी की सुंदरता, ज्ञान और ललित कलाओं को प्राथमिकता देते हैं। प्रायः दो विवाह हो सकते हैं, जीवनसाथी का प्रभाव प्रबल रहता है।

27 से 43 वर्ष की आयु में संपन्नता रहती है। 44 से 60 वर्ष कष्टप्रद रहते हैं। 61 से 69 वर्ष भागयशाली रहते हैं।

अशुभ वर्ष मीन राशि :

8, 13, 36 और 48

धार्मिक, पवित्र स्थान, पवित्र नदियों का स्थान, मंदिर, तीर्थ स्थान, समुद्र आदि कद छोटा, उभयोदय, सुगठित शरीर, पत्नी को, चाहने वाला, शिक्षित विद्वान्, कम बोलने वाला होता है। स्त्री राशि है।

मीन राशि के उपयुक्त व्यवसाय

संपादक, डॉक्टर, धार्मिक शिक्षक, फिल्म और मनोरंजन, डिटेक्टिव

मीन राशि की मित्र राशि

कर्क, सिंह, धनु, मेष, वृश्चिक

मीन राशि का तत्व

पानी

मीन राशि का संबद्ध चक्र

स्वदिस्थाना

100% Secure Payment

100% Secure

100% Secure Payment (https)

High Quality Product

High Quality

100% Genuine Products & Services

Help / Support

Help/Support

Trust

Trust of 36 years

Trusted by million of users in past 36 years